BJP ने Karnataka Byelection में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही राज्य में BS Yediyurappa के नेतृत्व वाली BJP सरकार ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. Congress को इस उपचुनाव में सिर्फ 2 सीट मिली, जबकि JDS का सूपड़ा साफ हो गया.